पटना। ज्ञात हो कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के सौजन्य से सांस्कृतिक संस्था रंग समूह द्वारा "तीन दिवसीय द्वितीय राष्ट्रीय लोक नाच महोत्सव 2024" का आयोजन प्रेमचंद रंगशाला, राजेन्द्र नगर, पटना में दिनांक 9 से 11 जून, 2024 को किया गया।
आज समापन दिवस दिनांक 11 जून, 2024 की शुरूआत में सिने कलाकार एवं लोकनर्त्तक श्री मनोज पटेल ने "होते पराते चल जईह मोर राजा" गीत पर लोक नृत्य की प्रस्तुति की।
इसके बाद सुखरी राजभर के दल डफरा एंड पार्टी, उत्तरप्रदेश ने अपना प्रदर्शन किया। डफरा लोक नृत्य शुभ अवसर जैसे शादी विवाह के अवसर पर किया जाता है, जिसे मानर पूजा भी कहते हैं। इसमें कुल देवता की पूजा से पहले डफरा की पूजा की जाती है। इसमें नृत्य के साथ- साथ होली, चैता, सोहर आदि पारंपरिक गीत गाए जाते हैं।
इसके उपरांत राशेश प्रसाद के दल बिदेसिया नाच पार्टी, भोजपुर ने ताल परिचय, पूर्वी, निर्गुण, नचारी आदि की प्रस्तुति दी। दल में सुरेश प्रसाद (हारमोनियम), सुदामा राम (ढोलक / तबला), संतोष राम, धनजी राम, फुदेना राम (झाल) तथा चुटुर, जम्मू, मनोज, प्रकाश, सचिन, राकेश, लम्बू, लड्डू तथा कविलास शामिल थे।
अंत में अरविन्द कुमार के दल स्वर रंगमंडल, अरवल ने सामाजिक गीत, श्रृंगारिक गीत, पूर्वी तथा भिखारी ठाकुर के गीतों को प्रस्तुति किया। दल में अखिलेश व्यास, सुनील कुमार, नंद किशोर राय, शत्रुघ्न प्रसाद, संतोष कुमार, संतोष पासवान, कुन्दन भोजपुरिया, जूली सिंह, प्रिया यादव, अरविन्द कुमार तथा संजय कुमार शामिल थे।
महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजकुमार नाहर (निदेशक, दूरदर्शन पटना), डॉ० अमरेन्द्र प्रसाद (निदेशक, सेंट स्टीफेंस स्कूल) एवं प्रो० कीर्ति (मनोविज्ञान विभाग, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना एवं अध्यक्ष, रंग समूह) उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के सचिव कुमार उदय सिंह ने सभी दर्शकों, आमंत्रित कलाकारों तथा महोत्सव से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े सभी कलाकारों तथा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अगले वर्ष पुनः महोत्सव आयोजित करने की सूचना देकर "तीन दिवसीय द्वितीय राष्ट्रीय लोक नाच महोत्सव 2024" का समापन किया।