न्यूज़ डेस्क। लालू यादव के साले साधु यादव को एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज जेल भेज दिया है। जिस मामले में साधु यादव को बेऊर जेल भेजा गया है। वो मामला 23 साल पुराना है। जब साल 2001 में साधु पर परिवहन आयुक्त को धमकाने और कार्यालय में हंगामा करने का मामला दर्ज हुआ था, साथ ही प्रोविजिनल बेल भी दी थी। बात दें कि ये बेल 3 साल या उससे कम की सजा होने पर दिया जाता है।
साधु यादव ने पटना हाईकोर्ट से निचली अदालत द्वारा दी गई जमानत को जारी रखने का अनुरोध किया था। जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद पटना हाईकोर्ट ने कहा था कि निचली अदालत में सरेंडर के बाद ही सुनवाई होगी। इसके बाद साधु यादव ने सरेंडर कर दिया। दरअसल साधु यादव 2000 से 2004 तक विधायक भी रहे हैं। इसलिए उनके इस मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने सजा दी है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.