Header Ads Widget

बालु माफिया हाईवा के डाईवर ने झाझा थाना के निजी प्राइवेट ड्राईवर को रौंदा पुलिस पब्लिक में हुई झड़प




झाझा/ जमुई ब्रह्मदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट

जमुई। झाझा थाना क्षेत्र के रेलवे बालु शेड़ से सटे मेनरोड़ पर एक दर्दनाक मौत का शिकार हो गये झाझा थाना में लगभग 25 वर्षों से प्राइवेट ड्राईवर के रूप में काम कर रहे मो,नियाज अंसारी जो पंचायत बलियाडीह के रहने बाले हैं, हरेक दिन की तरह शुबह नो बजे झाझा थाना के लिए निकले अपने मोटर साइकिल से इतने में बालु शेड़ से आ रही बालु माफिया के हाईवा गाड़ी ने निजात अंसारी कुचल दिया। 


ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆

सुत्र बताते हैं कि दोबारा पिछे कर हाईवा से दुबारा कुचल दिया जिससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई, पिछले साल भी एक जमुई जिले के दरोगा को बालु माफिया ने कुचल दिया था, उस घटना के बाद जमुई जिलाधिकारी एसपी ने अहम बैठक कर प्रैस रिलिज किया था, बालु माफिया पर शिकंजा कसा जाएगा, वक्सा नही जाएगा दोषियों को किसी किमत पर नही छोड़ा जाएगा, आरोपी ड्राईवर की गिरफ्तारी भी हुई, शहीद दरोगा की पत्नी मुवायजा मिला, सांत्वना मिला, प्रशासन के बोली एक्शन खबरों तक सुकड़ कर रह गया, लेकिन बालु माफिया का कुछ नही बिगड़ा, उल्टे प्रशासन को समाज बदनाम करते नजर आते हैं। 

प्रशासन की मिलीभगत से अवैध बालु उत्खनन हो रहे हैं बालु माफिया उजाले अंधरे में बेधड़क पोकलेन, जेसेबी से बालु खनन किया जा रहा है, आखिर नियमों को ताख पर रख कर बालु का अवेध उत्खनन से समाज को होने बाले दिक्कते को कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है, सूत्र बताते हैं कि कही न कही प्रशासन को भी मोटी कमीशन मिल ही जाता होगा, यदि नही मिलता तो पोकलेन क्यों चलता, तथ्य यह कहता है कि आज के इस दर्दनाक मौत का कारण कही यही तो नही, सवाल अब यह है कि प्रशासन नियाज अंसारी अकेले कमाने वाले परिवार बेटियों के परवरिश देखभाल के लिए क्या करेगी, या एक हादसा का नाम देकर घटना का लिपा पोती कि जाएगी, या कारवाई होगी या बालु माफिया खदेड़े जाएगें या आज की घटना क्राईम स्टोरी बनकर रह जाएगी 

खबरों तक अखबारों के पन्नों तक दर्दनाक घटना के बाद आम पब्लिक ने हाईवा में आग लगाया, पुलिस पब्लिक के बिच हुआ झड़प, पुलिस कर्मी, आम पब्लिक हुए घायल, मौके पर झाझा डीएसपी राजेश कुमार, झाझा थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने मामले को शांत करवाया, परिजनों को हर सहयोग करने आश्वासन देने के बाद बॉडी को पुलिस अपने कब्जें में लेकर अंतरपरिक्षण के लिए जमुई भेज दिया है।