रिपोर्ट - शांतनु कुमार सिंह
जिला - पटना
अध्यक्ष अरुण सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
बैठक में मठ के व्यवस्थित पूजा- पाठ,ध्यान, साधना व वैदिक संध्या-अग्निहोत्र पर विचार विमर्श के साथ मठ के जमीन को नये साल की बन्दोबस्ती लिए किसानो की जिम्मेदारी पर चिंतन किया गया।मठ के जमीन से अर्जित धन व कमिटि के साथ श्रद्घालु भक्त भगवान के माध्यम से सहयोग को समाजिक और अध्यात्मिक विकास के लिए खर्च किया जाएगा।स्वास्थ्य के लिए योग,प्राकृतिक चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर,शिक्षा,बागवानी,गो वंश समर्थन के विकास हेतु प्रचार-प्रसार को प्रमुखता दिया जाएगा।
केशवाँ मठ के सचिव डाँ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने प्रसाद के प्रबंधन पर कमिटि को सुझाव देते हुए कहा कि एक दिन का एक घर से अथवा कमिटि के सदस्य व्यवस्था करेंगे।
वही अखिल भारतीय संत समिति के प्रमंडलीय महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रकृतिक योगपीठ ट्रस्ट के संस्थापक स्वामी विक्रमादित्य के हवन यज्ञ के प्रस्ताव को स्वीकारते हुए अन्तिम रुप दिया गया।
आगत अतिथि डाँ उमेश सिंह, डाँ अभिनेश कुमार व डाँ के डी प्रताप ने कमिटि के लोगो को विवेक पूर्ण निर्णय के धन्यवाद दिया।
कमिटि के मुख्य सदस्य मुन्ना कुमार कोषाध्यक्ष,काशी राम,बिजली पासवान,अरविन्द सिंह,बिनोद दास सहित दर्जनो सदस्यो ने भाग लिया।