धनबाद- 05.06.24
अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर यात्रियों की सुगम आवागमन हेतु राँची एवं टाटा से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएगी |
• गाड़ी संख्या 08639/08640 राँची-पटना-राँची स्पेशल ( मुरी- बोकारो- गोमो- कोडरमा- गया के रास्ते):-
I. गाड़ी संख्या 08639 राँची-पटना स्पेशल दिनांक 08.06.2024 को राँची से 14.10 बजे खुलकर 17.05 बजे गोमो पहुंचेगी और यहाँ से 17.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 18.32 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहाँ से 18.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं 23.00 बजे पटना पहुंचेगी ।
II. गाड़ी संख्या 08640 पटना-राँची स्पेशल दिनांक 09.06.2024 को पटना से 21.00 बजे खुलकर दिनांक 10.06.24 को 00.35 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहाँ से 00.37 बजे आगे के लिय प्रस्थान करेगी, 01.32 बजे गोमो पहुंचेगी और यहाँ से 01.45 बजे आगे के लिय प्रस्थान करेगी एवं दिनांक 10.06.24 को ही 05.30 बजे राँची पहुंचेगी I
• गाड़ी संख्या 08109/08110 टाटा-पटना-टाटा स्पेशल ( चाण्डिल- पुरुलिया- भोजूडीह- गोमो- कोडरमा- गया के रास्ते):-
I. गाड़ी संख्या 08109 टाटा-पटना स्पेशल दिनांक 08.06.2024 को टाटा से 16.15 बजे खुलकर 21.10 बजे गोमो पहुंचेगी और यहाँ से 21.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 22.20 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहाँ से 22.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं दिनांक 09.06.24 को 03.00 बजे पटना पहुंचेगी I
II. गाड़ी संख्या 08110 पटना-टाटा स्पेशल दिनांक 09.06.2024 को पटना से 21.15 बजे खुलकर दिनांक 10.06.24 को 01.20 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहाँ से 01.22 बजे आगे के लिय प्रस्थान करेगी, 02.35 बजे गोमो पहुंचेगी और यहाँ से 02.45 बजे आगे के लिय प्रस्थान करेगी एवं दिनांक 10.06.24 को ही 07.15 बजे टाटा पहुंचेगी I
अमरेश कुमार
(वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद
एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी)