Header Ads Widget

Daikin एसी सर्विस सेंटर वाले भीषण गर्मी में भी कर रहें हैं कस्टमर को परेशान, हर बार कर रहे मनमाना चार्ज।





न्यूज़ डेस्क। एयर कंडीशनर और स्प्लिट एयर कंडीशनर की गैस रिफिलिंग का चार्ज अलग-अलग होता है। कई बार एसी सर्विस सेंटर वाले आपसे मनमाने तरीके से गैस रिफिलिंग के लिए चार्ज करते हैं।


ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆

ऐसा ही मामला पटना के अशोक राज पथ स्तिथ जामुन गली से आया है जहां के रहने वाले एक कस्टमर को डाइकिन Daikin एयर कंडीशन कम्पनी के सर्विस सेंटर ने परेशान कर रखा है, इनका कहना है कि बार बार इनका Daikin का स्प्लिट एसी काम नहीं कर पा रहा है कंपनी के मैकेनिक आते है और बार बार मनमाना चार्ज लेकर चले जाते हैं उसके बाद भी इनका Daikin एयर कंडीशन काम नहीं कर पा रहा है, अब तो हद यह हो गई की इनसे कंपनी वाले एसी बनाने के नाम पर मोटी रकम की डिमांड कर रहे हैं।




इस भीषण गर्मी में पैसे खर्च करने के बावजूद यह एसी का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं जिससे यह काफ़ी नाराज हैं और डाइकिन Daikin एयर कंडीशन कम्पनी का एसी नहीं खरीदने का सभी से बात कर रहें हैं। इनका कहना है कि अगर कंपनी की तरफ़ से जल्द इनका मसला हल नहीं होता है तो अंत में यह कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे, उपभोक्ता फोरम में अपनी शिकायत दर्ज करवाने का मन बना चुके हैं।