पटना। ज्ञात हो कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के सौजन्य से सांस्कृतिक संस्था रंग समूह द्वारा "तीन दिवसीय द्वितीय राष्ट्रीय लोक नाच महोत्सव 2024" का आयोजन प्रेमचंद रंगशाला, राजेन्द्र नगर, पटना में दिनांक 9 से 11 जून, 2024 को किया जा रहा है।
आज महोत्सव के दूसरे दिन दिनांक 10 जून, 2024 के कार्यक्रम की शुरूआत सिने कलाकार एवं लोकनर्तक श्री मनोज पटेल के लोक नृत्य से हुई। मनोज पटेल बिहार के शिवहर जिले से ही हैं और आजकल मुम्बई में रहते हैं। उन्होंने "आज रहब की जैब बता द बालमा, जिया कब ला जरईब बताद बालमा पर लोक नृत्य प्रस्तुत किया।
इसके बाद बलिया, उत्तर प्रदेश के अनुपम पांडेय के पखावज दल ने नृत्य, ड्रामा और गायन का प्रदर्शन किया। पखावज ढोलक या मृदंग से मिलता जुलता एक वाद्य यंत्र है, जो उत्तर प्रदेश का लोकवाद्य माना जाता है। मंदिरों में जीत की निशानी के रूप में बजने वाले इस वाद्य यंत्र को हवेली संगीत के रूप में भी जाना जाता है और कहा जाता है कि अमीर खुसरों ने इसे काटकर तबले का आविष्कार किया। इसके उपरांत आरा, भोजपुर के सुरेश प्रसाद के दल आज़ाद नाट्य कला परिषद् द्वारा भिखारी ठाकुर जी के नाटकों (गंगा स्नान, बिदेसिया तथा पुत्रवध) का नृत्य गीत प्रदर्शन किया। वादन दल में सुरेश प्रसाद (हारमोनियम), शिवजी राम (तबला एवं ढोलक), सबरू राम, जज राम, सुनैना राम (झाल), गायन दल में पुरोहित कुमार, निर्मल राम, राहुल कुमार, सोमलाल, अखिलेश राम, कलटर राम, दिनेश राम, बूढ़ा राम, रामाशंकर प्रसाद तथा नर्तन दल में मोहन गोड़, सिपाही राम, मुकेश राम, दिनेसर पासवान, मनोज गोड़, शत्रुघ्न राम तथा राजू रंजन शामिल थे।
इसके बाद नौबतपुर, पटना के पप्पू राय के दल दि ग्रेट बिदेसिया नाच पार्टी ने जोकरई, निर्गुण, सोहर और गजल की प्रस्तुति दी। कलाकारों में शब्बीर, श्याम सुंदर, दिनेश कुमार, पप्पू राय, चंदन पासवान, दिनेश एवं चिंटू शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान श्री पी० पंकज, बिग्रेडियर, एन सी सी, श्री अजीत कुमार सिंह कुशवाहा, विधायक, डुमराँव, डॉ० अमरेन्द्र प्रसाद, निदेशक, सेंट स्टीफेंस स्कूलए श्री अरशद अहमद, निदेशक, एम आई ए ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स एवं अध्यक्ष, रंग समूह) आदि उपस्थित थे।
(कल मनोज पटेल, डफरा एंड पार्टी, उत्तरप्रदेश, बिदेसिया नाच पार्टी, भोजपुर एवं स्वर रंगमंडल, अरवल अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।)