Header Ads Widget

सांस्कृतिक संस्था लोक पंच द्वारा समर कैंप में नाट्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मनीष महिवाल द्वारा बच्चों को अभिनय की बारीकियां तथा सोशल साइट के लिए वीडियो बनाना, विडियो डालना और अपने वीडियो को कैसे प्रमोट करे ये भी बताया जा रहा है।




सांस्कृतिक संस्था लोक पंच द्वारा दिनांक 20 जून से जारी समर कैंप जिसमे बाल नाट्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मनीष महिवाल द्वारा बच्चों को अभिनय की बारीकियां तथा सोशल साइट के लिए वीडियो बनाना, विडियो डालना और अपने वीडियो को कैसे प्रमोट करे ये भी बताया जा रहा है।




इसके साथ ही एनआईएफटी, कोलकाता की छात्रा रितिका ने बच्चों को फैशन टेक्नोलॉजी से संबंधित कई जानकारियां दे रही है।




समर कैंप में उपस्थित बच्चों में महिमा शर्मा, मोहित राज, आदित्य भारद्वाज, हर्ष आनंद, देवयांक, नियति कुमारी, रितिका आदि बच्चे भाग ले रहे हैं।