दिनांक 26 मई 2024 को इको पार्क एवं एसबीआई, गांधी मैदान के पास लोक पंच की प्रस्तुति "मतदाता जागरूकता" का मंचन किया गया।
पटना के जिला अधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने नाटक देखने के बाद लोक पंच टीम की सराहना की एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। दर्शकों ने नाटक का जमकर आनंद लिया और वोट डालने का संकल्प लेकर अपने घर गए।
नाटक मतदाता जागरूकता में दशकों से अपील की गई है की अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें, साथ ही साथ किसी बहकावे में ना आए। वोट मेरा हक़ है, वोट मेरा अधिकार है, वोट मेरा कर्तव्य है, वोट डालने से मेरा भविष्य तय होता है लेकिन समाज में कुछ लोग धीरे-धीरे मतदान प्रक्रिया से दूर होते नजर आ रहे हैं , ऐसे लोगों को समझाने के लिए कि हमारा सही मतदान कितना महत्वपूर्ण है इस विषय पर सनत कुमार द्वारा लिखित एवं मनीष महिवाल द्वारा निर्देशित नाटक "मतदाता जागरूकता" का मंचन किया गया।
कथासार
हम अक्सर देखते हैं कि मतदान के दिन कुछ लोग खाने-पीने और पिकनिक मनाने में अपना दिन व्यतीत करते हैं इन लोगों को मतदान से कोई मतलब नहीं रहता। नाटक के माध्यम से इन्हें समझाने, इन्हें बताने की कोशिश की गई है कि हमारा वोट कितना महत्वपूर्ण है।
मतदान के दौरान नेताओं द्वारा कई तरह के प्रलोभन दिए जाते हैं जिसमें मतदाता उलझ जाते हैं और अपने मत का गलत इस्तेमाल करते हैं ऐसे लोगों को सही रास्ता दिखाने का काम हमारा यह नाटक करता है।
हमारे समाज के ऐसे नेता जिन्हें अपनी कुर्सी और सत्ता से मतलब है, ये लोग चुनाव आते ही नशा के आदि लोगों को प्रलोभन देना शुरू कर देते हैं और अपना स्वार्थ साधते हैं। ऐसे कई बिंदुओं पर नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने की कोशिश की गई है। उन्हें समझाने की कोशिश की गई है कि लोकतंत्र में हमारा वोट नीव की तरह काम करता है। इसलिए लोकतंत्र के इस यज्ञ में अपने मत की आहुति अवश्य दें।
इस नाटक का मंचन शहर के पचासों स्थानों पर किया गया और शहर से बाहर भी। इस प्रस्तुति से उत्साहित हमारे जिलाधिकारी महोदय ने सभी कलाकारों को सम्मानित किया।
कलाकार
मनीष महिवाल, रजनीश पांडे,
कृष्णा देव, अभिषेक राज, दीपा दीक्षित, बसु श्री गुप्ता, प्रिया कुमारी, सोनल कुमारी, विवेक ओझा, राम प्रवेश, अरबिंद कुमार आदि।
मंच परे
कार्ड/फोल्डर –अभिजीत चक्रवर्ती
गायिका : प्रिया कुमारी
कविता – आलोक श्रीवास्तव
वेशभूषा – दीपा दीक्षित
संगीत – अभिषेक राज
वस्त्र विन्यास – रितिका
पूर्वाभ्यास व्यवस्था – रजनीश पांडे
यातायात – रिंकू कुमार
प्रस्तुति नियंत्रक– राम प्रवेश
लेखक –सनत कुमार
निर्देशक –मनीष महिवाल
प्रस्तुति –लोक पंच ,पटना
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.