Header Ads Widget

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन, दिल्ली एम्स में कैंसर का चल रहा था इलाज




न्यूज़ डेस्क।लोकसभा चुनावों के बीच भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के सीनियर लीडर सुशील मोदी का सोमवार शाम को निधन हो गया है. बिहार भाजपा अध्यक्ष व मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में सुशील मोदी के निधन की खबर सभी के साथ साझा की है.उनके निधन से बिहार की राजनीति में शोक की लहर है. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सुशील मोदी के निधन पर शोक जताया है.






परिजनों के मुताबिक, उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को पटना के राजेंद्र नगर स्थित उनके आवास पर लाया जाएगा. कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

11 साल से अधिक समय तक रहे बिहार के डिप्टी सीएम

सुशील कुमार मोदी ने दो कार्यकालों में 11 वर्षों से अधिक समय तक बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. पहले नवंबर 2005 से जून 2013 तक, और फिर जुलाई 2017 से दिसंबर 2020 तक. सुशील कुमार मोदी के अगुवाई में बीजेपी ने जेडीयू के साथ हाथ मिलाया और नीतीश कुमार के साथ सरकार चलाई.

उनका राजनीतिक करियर पटना यूनिवर्सिटी में एक छात्र कार्यकर्ता के रूप में शुरू हुआ. वह 1973 में पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के महासचिव बने. लालू प्रसाद उस समय छात्र संघ के प्रेसिडेंट थे. आगे चलकर लालू प्रसाद उनके सबसे बड़े राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी भी बने

अपने तीन दशक के करियर में वह एक विधायक, एक एमएलसी, लोकसभा सदस्य और एक राज्यसभा सांसद भी रहे. वह लालू और नीतीश जैसे राजनेताओं के साथ 1974 के जेपी आंदोलन से उभरे और बिहार बीजेपी के संस्थापक कैलाशपति मिश्रा के बाद से सूबे में सबसे प्रभावशाली बीजेपी नेता के रूप में जाने जाते थे.

राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर

उनके निधन के बाद सियासी गलियारों में शोक की लहर छा गई. पीएम मोदी, अमित शाह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने दुख जताया.