Header Ads Widget

मुंगेर में इंतजार करते रहे समर्थक नहीं पहुंचे तेजस्वी । मायूस हो लौटे समर्थक । फोन पर ही तेजस्वी यादव ने जनसभा को किया संबोधित



मुंगेर में इंतजार करते रहे समर्थक नहीं पहुंचे तेजस्वी । मायूस हो लौटे समर्थक । फोन पर ही तेजस्वी यादव ने जनसभा को किया संबोधित! तेजस्वी का फोन पर भाषण शुरू होते ही मायूस समर्थकों के चेहरे खिल उठे। सभा में उपस्थित इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुमारी अनिता ने कहा जनता से काफी समर्थन मिल रहा है । लोगों में काफी उत्साह है । महिला, युवा सहित बुजुर्गों का काफी बड़ा समर्थन मिल रहा है। अनंत सिंह के पैरोल पे बाहर आने के मामले में कहा उनको मैं किसी तरह से कोई चुनौती नही मानती में अपने काम पे फोकस कर रही हूं ।

मुंगेर लोक सभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को ले अपने प्रत्याशी कुमारी अनिता के समर्थन में वोट मांगने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी जमालपुर विधान सभा के फुल्का मैदान में आने वाले थे। जिसको ले काफी भीड़ और समर्थक मैदान में पहुंचे हुए थे पर तबियत नासाज रहने के कारण तेजस्वी यादव ने अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया । जैसे ही फुल्का मैदान में यह बात फैली लोगों में एक निराशा छा गया । और धीरे धीरे लोग अपने घरों को जाने लगे तभी तेजस्वी यादव ने फोन पर भाषण देने की घोषणा हुई समर्थकों ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। वहीं सभा में उपस्थित प्रत्याशी कुमारी अनिता ने मीडिया से बताया की उन्हें काफी समर्थन मिल रहा है , चाहे महिला हो , पुरुष हो युवा हो बुजुर्ग हो सभी से आशीर्वाद मिल रहा है । साथ ही जब मिडिया ने पूछा की अनंत सिंह पे रोल पे बाहर आए इस पर आपको क्या कहना है । तो उन्होंने बताया की उन्हें मैं किसी हालात में चुनौती नही मानती हूं। हम अपने काम पे फोकस कर रहे है ।