Header Ads Widget

मुंगेर लोक सभा चुनाव के तीन दिन पूर्व। मुंगेर शहर के कई जगहों पर चलाया गया एरिया डोमिनेशन सह छापेमारी।




मुंगेर लोक सभा चुनाव के तीन दिन पूर्व। मुंगेर शहर के कई जगहों पर चलाया गया एरिया डोमिनेशन सह छापेमारी। जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार ।

ख़बर से संबंधित वीडियो देखें वीडियो 👆

मुंगेर लोक सभा के लिय चौथा फेज में 13 मई को मतदान होना है। जिसको ले पुलिस प्रशासन के द्वारा चुनाव के तीन दिन पूर्व जमालपुर और मुंगेर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों के द्वारा संयुक्त रूप से विशेष सर्च अभियान सह एरिया डोमिनेशन , और वाहन जांच अभियान चलाया गया। मुख्य रूप से शराब माफिया और वाहन जांच चलाया गया । वहीं बलों के द्वारा किला क्षेत्र के मुसहरी , लल्लू पोखर मुसहरी , तीन नंबर गुमटी मुसहरी के साथ साथ कई इलाकों और सड़कों पे गहन सर्च अभियान चलाया गया । जहां से पुलिस ने सफलता पाते हुए भारी मात्रा में देशी और विदेश शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार । इस मामले में वरीय पुलिस पदाधिकारी ने बताया की चुनाव के पूर्व आज विशेष सर्च अभियान सह एरिया डोमिनेशन और वाहन जांच चलाया जा रहा है ताकि चुनाव में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो ।