- बिहार की बेटी को साइबर सुरक्षा पर शोध के लिए मिला स्वर्ण पदक।
- बिहार की बेटी को शोध के लिए मिला स्वर्ण पदक
न्यूज़ डेस्क। बिहार की रहने वाली राज सिन्हा को ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय, जयपुर राजस्थान के 14वे दीक्षांत समारोह, ज्ञान दीक्षा महोत्सव में देश की पहली आईपीएस और पांडिचेरी की पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी के हाथों प्रमाण पत्र और स्वर्ण पदक दिया गया।
राज सिन्हा चिकित्सक दंपति डा केशव कुमार सिंह एवं डा मीता की बेटी है और बुद्धा कॉलोनी पटना की रहने वाली है । इनके दादाजी डॉ रंगी प्रसाद सिंह पटना चिकित्सा महाविद्यालय रेडियोथेरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष थे ।राज सिन्हा ने डॉक्टर ऑफ़ फिलासफी (कंप्यूटर विज्ञान ) में अपना शोध का विषय "बिहार के शहरी क्षेत्र में साइबर सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण का एक अध्ययन" रखा ।
राज ने बताया कि साइबर सुरक्षा विषय वर्तमान में महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दा है । शोध के दौरान बिहार में साइबर अपराध का टारगेट सबसे ज्यादा महिलाएं के होने का अनुभव किया । यह पहला मौका है कि साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में बिहार का कोई उम्मीदवार शोध का विषय रखा है। विश्वविद्यालय द्वारा स्वर्ण पदक मिलने पर कुलपति वेदांत गर्ग , रजिस्ट्रार डा हेमा बाफलिया, गाइड डा कविता ,एवं परिजनों ने अपनी बधाई दी है ।