Header Ads Widget

प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक आरक्षण मॉडल का किया भंडाफोड़ - डॉ प्रेम कुमार



  • प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक आरक्षण मॉडल का किया भंडाफोड़ : डॉ प्रेम कुमार
  • पंचायत चुनाव में अतिपिछड़ों को आरक्षण देना नहीं चाहते थे लालू : डॉ प्रेम कुमार
  • बिहार में 2005 में बनी एनडीए सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एकल एवं बहुल पदों पर दिया था अतिपिछड़ों को आरक्षण


पटना, 1 मई : बिहार भाजपा के वरीय नेता और बिहार सरकार के सहकारिता, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने आरक्षण को लेकर विरोधियों पर खूब निशाना साधा है। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि आज राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, कम्युनिस्ट, सपा, टीएमसी, कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष ओबीसी आरक्षण में सेंधमारी कर रहा है। वह अल्पसंख्यकों को आरक्षण देकर पिछड़ा, अतिपिछड़ा समाज की हकमारी कर रहा है। यही मॉडल पूरे देश में इंडी गठबंधन लागू करने का कुत्सित प्रयास कर रहा है। लेकिन, देश के कर्मयोगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और भाजपा के रहते इस तरह का घृणित प्रयास कभी भी संभव नहीं हो सकता है।  

मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद यादव ने पंचायत चुनाव में अतिपिछड़ों को आरक्षण देना नहीं चाहते थे। सदन से लेकर कोर्ट तक अतिपिछड़ों के आरक्षण रोकने का उन्होंने भरपूर प्रयास किया था, लेकिन 2005 में बिहार में बनी एनडीए की सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एकल एवं बहुल पदों पर 20% आरक्षण दिया। 

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने वर्षों से लंबित ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाया। नीट एवं पीजी में भी ओबीसी को आरक्षण देने का काम मोदी सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि विरोधी जिस तरह आज आरक्षण को समाप्त करने और संविधान को बदलने का आरोप लगा रहे हैं, वे सारे लोग इस घृणित पाप में हाथ धो चुके हैं। इसमें राजद और कांग्रेस समान रूप से भागीदार हैं।