पटना। आज दिनांक 02.04.2024 को एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी ने संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि राजनीतिक परिदृश्य और गठबंधन की जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए हमारे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजीत पवार और माननीय राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल पटेल ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि लोकसभा चुनाव में एन०डी०ए० के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिये काम करना है। ताकि देश में पुनः एक बार देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी बनें और देश को एक नयी ऊचाई तक पहुँचा सकें।
ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
आगे श्री कादरी ने कहा कि हमने पूरे बिहार के पार्टी पदाधिकारियों नेता एवं कार्यकर्ताओं को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पवार जी और माननीय राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल पटेल जी के संदेश को पहुचाकर मजबूती से एन०डी०ए० प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने हेतु एकजुट होकर काम करने का निर्देश दिया है। एवं जिलावार प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
अंत में श्री कादरी ने कहा कि एनडीए बिहार में समस्त लोकसभा सीटों को जीतने का कीर्तिमान हासिल करेगा। वहीं केन्द्र में 400 पार भी होगा।
संवाददाता सम्मेलन में युवा के प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र पासवान, अल्पसंख्यक अध्यक्ष जिशान अली, प्रदेश महासचिव मो० खुशरू, सुरेन्द्र पान्डेय, इत्यादि, पार्टी के नेता मौजूद रहे।
राजेश यादव
भवदीय
(कपिलदेव प्रसाद)
कार्यालय अधीक्षक