न्यूज़ डेस्क। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने गाज़ीपुर के मोहम्मदाबाद में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के निधन के उपरांत उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की एवं शोक संवेदना व्यक्त की।
परिवार से मुलाकात के बाद मीडिया के सामने अखिलेश यादव के निशाने पर भाजपा सरकार रही। उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत चौंकाने वाली थी। भाजपा की सरकार में संस्थाओं पर भरोसा कम हुआ है।
उन्होंने कहा कि कहा कि मैं इस दुख की घड़ी में (मुख्तार अंसारी के) परिवार के सभी सदस्यों से मिला। मुख्तार अंसारी की मौत की घटना सबके लिए चौंकाने वाली थी। हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा। जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से संस्थाओं पर भरोसा कम हुआ है। लोग अपने न्याय के लिए आत्मदाह तक कर रहे हैं। आखिरकार सरकार क्या चाहती है?
इस बीच अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी के कस्टोडियल डेथ को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए। अखिलेश ने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर जो कुछ भी हुआ वह सवाल खड़े करता है। इन सवालों का जवाब सरकार के पास नहीं है। अखिलेश यादव ने वर्तमान की सरकार पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि सरकार भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही है। कस्टोडियल डेथ के मामले यूपी में अन्य प्रदेशों से आगे निकलने की रेस में है।