मुंगेर। इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल आरजेडी प्रत्याशी कुमारी अनिता के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव साथ में थे मुकेश सहनी । जन सभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव ने कहा की भाजपा भगाओ देश बचाओ का नारा दिया कह हम एक करोड़ लोगों को नौकरी देगें।
ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
दरअसल आज मुंगेर लोक सभा सीट के लिए इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल आरजेडी की उम्मीदवार कुमारी अनिता ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष आज अपना नामांकन करवाया । नामांकन के बाद मुंगेर सदर प्रखंड स्थित चरवाहा विधालय के मैदान में एक जन सभा को ले बनाए गए मंच पर पहुंची । जहां मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी हेलिकॉप्टर से पहुंचे । अपने नेता को सुनने के लिय हजारों की संख्या में राजद समर्थक मौजूद थे । मंच पर से जहां तेजस्वी ने प्रत्याशी के पक्ष में वोट अपील किया । और अपने संबोधन में विपक्षियों पे जम के बरसते दिखे तेजस्वी । कहा हम चाचा का सम्मान करते थे करतें रहेगें पर अभी भाजपा वालों ने चाचा को हाईजैक कर लिया है इस कारण भाजपा भगाओ देश बचाव । भाजपा नफरत फ़ैलाने का काम करती है। हमने 6 महिला को टिकट दिया और सभी जीत कर पार्लियामेंट जायेगें । हम जीते तो एक करोड़ को रोजगार देगें । हम बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगें विशेष पैकेज देगें । अर्धसैनिक बलों को भी शहीद का दर्जा दिया जायेगा । विशेष पैकेज के रूप में एक लाख 60 हजार करोड़ रुपया का पैकेज देगें यानी की एक लोकसभा क्षेत्र में 4 हजार करोड़ का पैकेज दिया जाए। जिससे उसका विकास होगा।
#tejasviyadav
#rjd