आज दिनांक 10 /04/2024 को जी ए इंटर स्कूल , हाजीपुर में लोक पंच की नवीनतम नाट्य प्रस्तुति मतदाता जागरूकता का मंचन किया गया। मंचन के दरमियान मुख्य अतिथि के रूप में श्री यशपाल मिना (जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी) एवं सुधीर शुक्ला आदि उपस्थित हुए।
समाज में कुछ लोग धीरे-धीरे मतदान प्रक्रिया से दूर होते नजर आ रहे हैं , ऐसे लोगों को समझाने के लिए कि हमारा सही मतदान कितना महत्वपूर्ण है इस विषय पर सनत कुमार द्वारा लिखित एवं मनीष महिवाल द्वारा निर्देशित नाटक "मतदाता जागरूकता" एवं बाल विवाह मुक्त भारत पर आधारित, नाटक - बाल विवाह तैयार किया गया ताकि मतदाता पोलिंग बूथ तक ज्यादा से ज्यादा आ सकें।
कथासार
हम अक्सर देखते हैं कि मतदान के दिन कुछ लोग खाने-पीने और पिकनिक मनाने में अपना दिन व्यतीत करते हैं इन लोगों को मतदान से कोई मतलब नहीं रहता। नाटक के माध्यम से इन्हें समझाने, इन्हें बताने की कोशिश की गई है कि हमारा वोट कितना महत्वपूर्ण है।
ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
मतदान के दौरान नेताओं द्वारा कई तरह के प्रलोभन दिए जाते हैं जिसमें मतदाता उलझ जाते हैं और अपने मत का गलत इस्तेमाल करते हैं ऐसे लोगों को सही रास्ता दिखाने का काम हमारा यह नाटक करता है।
हमारे समाज के ऐसे नेता जिन्हें अपनी कुर्सी और सत्ता से मतलब है ये लोग चुनाव आते ही नशा के आदि लोगों को प्रलोभन देना शुरू कर देते हैं और अपना स्वार्थ साधते हैं। ऐसे कई बिंदुओं पर नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने की कोशिश की गई है।
कलाकार
मनीष महिवाल, रजनीश पांडेय, प्रिया कुमारी, देवेंद्र चौबे, सोनल कुमारी, रामप्रवेश, रोहित कुमार, कृष्णा देव, अभिषेक राज, अरबिंद कुमार आदि।
मंच परे
मंच प्रबंधन – रंजीत सिंह
वेशभूषा – सोनल कुमारी
संगीत – अभिषेक राज
वस्त्र विन्यास – रितिका
पूर्वाभ्यास व्यवस्था –
यातायात – अरविंद सिंह
प्रस्तुति नियंत्रक– मृत्युंजय प्रसाद
लेखक –सनत कुमार
निर्देशक –मनीष महिवाल
प्रस्तुति –लोक पंच ,पटना