जिला संवाददाता | सासाराम
रोहतास जिले के नासरीगंज शहर स्थित मदीना मस्जिद में रविवार की रात तरावीह खत्म होने के अवसर पर हाफिज-ए-कुरान मो० समी को अंगवस्त्र देकर व फूल मालाएं पहना कर सम्मानित किया गया। सोलह वर्षीय मो० समी ने इतनी कम उम्र में पहली तरावीह पढ़ाई। जिसके लिए लोगों ने मो० समी को मुबारकबाद भी दिया। इस मौके पर उन्हें 51 हजार पांच सौ रुपये का सामूहिक नजराना भी मिला। जिसे उन्होंने मस्जिद के फंड में दान कर दिया। मो० समी ने बताया कि दारुल उलूम फलाह-ए-दारैन तरकेश्वर, सूरत, गुजरात से शिक्षा प्राप्त की है।
वहीं जामा मस्जिद नासरीगंज में भी हाफिज मो० आसिफ के नेतृत्व में लोगों ने तरावीह की नमाज मुकम्मल की। मौके पर कारी नुरुल होदा, मस्जिद के सेक्रेटरी मो० शमीम, मौलाना अकबर, हाफिज मो० अकबर, हाजी गुलाम मुस्तफा, नगर के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शहामुल हक, मौलाना रिजवान आलम, मो० मजहर हुसैन, मो० एजामुल हक, गुलाम सरवर आर्जू, मो० फैसल, मो० अल्ताफ हुसैन, अबू सईद, हाजी शाकिर, मो० नेसार इदरीसी, मो० नजारुल हक, रेयाजुद्दीन उर्फ नत्थू, मो० आलमगीर, मुन्ना खलीफा, मो० सरफराज आलम, मो० इश्तेयाक कामिल, अजमेरी कुरैशी, हेलाल खां, मो० ताहा, डॉ॰ नौशाद, मो० शाहनवाज उर्फ नेपाली, बख्शी जौहर अली, महफूज आलम, हाजी शफीक, मास्टर नेसार, अबुल हसन, मो० मोबीन आलम, हाजी मो० आले नबी, रिजवान आलम सिन्नू, हाजी इसरार, शरफुद्दीन अंसारी, मो० नसीम, मो० नईम, मो० एजाज, मो० इलियास, मो० सुहैल खलीफा, मो० आफताब आलम और मो० जियाउल हक इत्यादि उपस्थित थे।