Header Ads Widget

मदरसा मोईन-उल-गुर्बा में ईद मिलन समारोह आयोजित




जिला संवाददाता | सासाराम

रोहतास जिले के नासरीगंज शहर स्थित मदरसा मोईन-उल-गुर्बा में गुरूवार को देर शाम ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समाजसेवी रिजवान आलम उर्फ सिन्नू और आफताब के द्वारा प्रायोजित उक्त कार्यक्रम में विभिन्न समुदाय के लोगों ने शिरकत कर सांप्रदायिक सौहार्द का पैगाम दिया। आयोजकों ने कहा कि इस तरह के आयोजन के पीछे उनका मकसद है कि विभिन्न समुदाय के लोगों के बीच गहरे संबंध और भाईचारा बना रहे। ताकि देश और समाज विकास की ओर अग्रसर होता रहे। 




मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शहामुल हक, पूर्व पार्षद शंकर प्रसाद, सफदर हुसैन, मदरसे के सेक्रेटरी मौलाना रिजवान, डिप्टी सेक्रेटरी मो० आलमगीर, डॉ॰ दिलीप कुमार सिंह, विनोद सिंह, चंदन कुमार, दीपक कुमार, निकू, हाफिज मकसूद, मजहर हुसैन, अबू सईद, मो० जुनैद, हैदर अली, डॉ॰ नौशाद आलम हाजी एकराम, हाजी आले नबी, दिलनवाज अख्तर, हाजी शाकिर, मो० असगर कलीम, मो० माहताब खां, मो० सरफराज, मुन्ना खलीफा, मास्टर खुर्शीद, मो० सुहैल खलीफा, मास्टर अजहर, मो० उमैर, राजू अंसारी, नजारुल हक, मो० आजाद, मो० महफूज और मो० महमूद इत्यादि उपस्थित थे।