Header Ads Widget

विकास वैभव जी हम आपके साथ है के संकल्प के साथ





विकास वैभव जी हम आपके साथ है के संकल्प के साथ. *नमस्ते बिहार* Let's Inspire Bihar Campaign के महत्वपूर्ण मित्रों बिहार निर्माण की ओर आपके द्वारा किया गया सामूहिक प्रयास प्रसंशनीय है. मैं इस बात पर गर्व करता हूँ कि विकास वैभव जी ने लघुवादों से दूर रखने का प्रयास इस अभियान को किया है.

3 साल बेमिसाल स्लोगन के साथ विगत दो माह से हम बढ़ रहे हैं. इस में कोई दो राय नहीं की कि तीन सालों में हमलोग बहुत कुछ सीखे हैं. अभी बहुत मजबूती से आगे बढ़ने का संकल्प लेना होगा. बेहतर कर चुके हैं पर बेहतर से बेह्तरीन करने की ओर अग्रसर होना होगा. हम लोग नया दौर की ओर बढ़ रहे हैं और दूसरे के लिए आदर्श बन रहे हैं. 

इस अभियान में सब का योगदान सराहनीय रहा है. सब अपने मार्गदर्शक से प्रेम करते हैं और उनके आदर्श को उच्चतम शिखर तक पहुंचाने में प्रयत्नशील हैं. मैं सभी को अभियान की यात्रा 3 साल होने पर हार्दिक बधाई देता हूं और आशा कर रहा हूं कि आने वाले दिनों में हम सब मिलकर बिहार को प्रेरित करते रहेंगे. जय हिंद जय बिहार.