मुंगेर लोक सभा के लिय टिकट मिलने के बाद पहली मुंगेर के शक्तिपीठ चंडिका स्थान पहुंचे इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी अनिता देवी के पति बाहुबली अशोक महतो । कहा कोई नही है मुकाबला में जीत है पक्की । मुंगेर में एनडीए के प्रत्याशी ललन सिंह से है सीधा मुकाबला ।
मुंगेर लोक सभा के लिय अब प्रमुख दलों ने अपना अपना उम्मीदवार तय कर लिया है। जिसमे इंडिया गठबंधन में राजद से मुंगेर लोक सभा के लिय बाहुबली अशोक महतो की नव विवाहिता अनिता देवी का एनडीए गठबंधन के जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से सीधा मुकाबला होगा । होली खत्म होने के बाद अब सभी क्षेत्र भ्रमण को निकलने लगे है ।
इसी क्रम में आज राजद प्रत्याशी नव विवाहिता अनिता देवी के बाहुबली अशोक महतो आज अपने समर्थकों के साथ मुंगेर पहुंचे जहां सबसे पहले वे देश के 52 शक्तिपीठों में से एक चंडिका स्थान पहुंच चुनाव में जीत का आशीर्वाद लिए तो वहीं उसके बाद किला के उतरी गेट पर स्थित पीर नफा साह के मजार पर पहुंच जीत की दुआ मांगी। । और उसके बाद केला बाड़ी स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिल चुनाव की रणनीति पर चर्चा की ।
मीडिया को दिए अपने बयान में कहा की । अच्छा लग रहा है अच्छा जन समर्थन मिल रहा है । जीत रहे है किसी से कोई मुकाबला नही है जनता का पूरा साथ है । गरीब गुरबा का लड़ाई लड़े है जनता का पूरा स्नेह है । 15 साल से जो लोग जनता को ठगे है उसका परिणाम उन लोगों को मिलेगा । फल उन लोगों को मिल के रहेगा । आज चुनाव में आशीर्वाद मांगने के लिए मां चंडिका स्थान आए है । इस चुनाव में विकास के मुद्दों को ले आए है । जो विकास नहीं हो सका वो विकास वो करेगें । सामाजिक न्याय के साथ गरीब जनता की जो लड़ाई लड़ रहे थे वो आगे भी लड़ते रहेंगे । मालूम हो की मुंगेर लोक सभा चुनाव के लिय चौथे फेज में 13 मई को मतदान होना है। पर पार्टी अभी से ही तैयारी में जुट गए है ।
बाइट - अशोक महतो प्रत्याशी पति

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.