पटना। रविवार को प्रदेश कार्यालय, पटना में पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने प्रेसवार्ता कर बिहार में एनडीए की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा, उन्होंने कहा कि 2019 में एक सीट की जो कसर रह गई थी। इस बार वो कसर भी पूरी हो जाएगी। सीटों के बंटवारे के बाद जदयू के हिस्से में 16 सीटें आई थी। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने जदयू कोटे की सभी 16 सीटों के लिए उम्मीदवारों का नाम भी तय कर दिया है। तत्पश्चात पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद श्री वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रेसवार्ता कर जद(यू0) के सभी 16 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह माननीय सांसद श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’, राष्ट्रीय महासचिव सह माननीय राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा, प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, माननीय मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, माननीय मंत्री श्री अशोक चैधरी, माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री श्रीमती लेसी सिंह, माननीय मंत्री श्री जयंत राज, माननीय मंत्री श्री जमा खां, माननीय श्री सुनील कुमार, राज्यसभा सांसद श्री अनिल हेगड़े, श्री महेश्वर हजारी, श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘‘गांधी जी’’, श्री ललन सर्राफ, श्री सिद्धार्थ पेटल आदि मौजूद रहें।
उक्त मौके पर पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह माननीय सांसद श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विगत 18 वर्षों के दौरान हुए विकास के काम प्रदेश की जनता के मुख्य आकर्षण हैं। उन्होंने कहा कि जनता का जनादेश एनडीए के साथ हैं और श्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। श्री वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पार्टी ने गहन विचार-विमर्श के बाद अपने उम्मीदवारों चयन किया है। जद(यू0) सहित एनडीए के सभी उम्मेदवारों को हम प्रचंड जीत की हार्दिक शुभकामनायें देते हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह माननीय राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा ने कहा कि लोकसभा उम्मीदवारों की सूची में समाज के सभी वर्गों को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रतिनिधत्व देने का काम किया है। कुल 16 उम्मीदवारों की सूची में 6 पिछड़ा वर्ग, 5 अतिपिछड़ा वर्ग, 1 महादलित वर्ग, 3 सामान्य वर्ग, 1 मुस्लिम वर्ग एवं 2 महिला वर्ग शामिल है। उन्होंने कहा कि किशनगंज से हमारे प्रत्याशी मुजाहिद आलम के रूप में हमनें युवा प्रत्याशी भी दिया है। बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सभी वर्ग का विकास एवं उनका कल्याण श्री नीतीश कुमार की प्राथमिकता रही है।
(संजय कुमार सिन्हा)
कार्यालय सचिव