Header Ads Widget

आज नई दिल्ली में एनडीए में फाईनल हुआ सीटों का बंटवारा देखें पूरी लिस्ट




बिहार की 40 लोकसभा सीट पर कुल सात चरणों में मतदान होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होंगे। मतगणना चार जून को होगी।

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है। बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव में उतरेगी वहीं जदयू को 16 सीटें गठबंधन के तहत मिले हैं। बिहार एनडीए में 5 दलों को जगह दी गयी है। चिराग पासवान की पार्टी को 5 सीट, जीतन राम मांझी की पार्टी को एक सीट और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को भी एक सीट मिली है। केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी को एनडीए की तरफ से एक भी सीट नहीं दी गयी है। लंबे समय से हाजीपुर सीट को चल रहे विवाद के बाद हाजीपुर की सीट चिराग पासवान के खाते में गयी है।


भाजपा - 17, जनता दल यूनाइटेड - 16, लोजपा (रामविलास) - 05, हम (सेकुलर) - 01, राष्ट्रीय लोक मोर्चा - 01

भाजपा -
1. पश्चिमी चंपारण,2.पूर्वी चम्पारण, 3.मुजफ्फरपुर,4.सारण, 5.महाराजगंज, 6.उजियारपुर,7.आरा, 8.बक्सर, 9.औरंगाबाद,10. नवादा, 11.पटना साहिब, 12.पाटलिपुत्र, 13.मधुबनी, 14.दरभंगा,15.सासाराम,16. बेगूसराय,17.अररिया,

लोजपा (रामविलास ) -
1.हाजीपुर सुरक्षित, 2.समस्तीपुर सुरक्षित, 3.जमुई सुरक्षित, 4.खगड़िया, 5.वैशाली,

हम( सेकुलर) - 1. गया सुरक्षित,

राष्ट्रीय लोक मोर्चा - 1.काराकाट,

जनता दल यूनाइटेड -

1.वाल्मिकीनगर,2. शिवहर, 3.सीतामढ़ी, 4.गोपालगंज सुरक्षित,5.सिवान, 6.झंझारपुर, 7.सुपौल, 8.मधेपुरा, 9.किशनगंज, 10.पूर्णिया, 11.कटिहार, 12.जहानाबाद, 13.नालंदा, 14.मुंगेर, 15.भागलपुर,16.बांका


लोकसभा सीट चुनाव की तारीख का ऐलान
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
👉🏻सासाराम 19 मई
👉🏻काराकट 19 मई
👉🏻औरंगाबाद 11 अप्रैल
👉🏻गया 11 अप्रैल
👉🏻नवादा 11 अप्रैल
👉🏻जमुई 11 अप्रैल
👉🏻मुंगेर 29 अप्रैल
👉🏻नालंदा 19 मई
👉🏻पटना साहिब 19 मई
👉🏻पाटलिपुत्र 19 मई
👉🏻आरा 19 मई
👉🏻बक्सर 19 मई
👉🏻जहानाबाद 19 मई
👉🏻सुपौल 23 अप्रैल
👉🏻अररिया. 23 अप्रैल
👉🏻किशनगंज 18 अप्रैल
👉🏻कटिहार 18 अप्रैल
👉🏻पूर्णिया 18 अप्रैल
👉🏻भागलपुर 18 अप्रैल
👉🏻बांका 18 अप्रैल
👉🏻मधुबनी 6 मई
👉🏻झांझरपुर 23 अप्रैल
👉🏻मधेपुरा 23 अप्रैल
👉🏻दरभंगा 29 अप्रैल
👉🏻समस्तीपुर 29 अप्रैल
👉🏻बेगूसराय 29 अप्रैल
👉🏻खगड़िया 23 अप्रैल
👉🏻शिवहर 12 मई
👉🏻सीतामढ़ी 6 मई
👉🏻मुजफ्फरपुर 6 मई
👉🏻महाराजगंज 12 मई
👉🏻सारण 6 मई
👉🏻हाजीपुर 6 मई
👉🏻उजियारपुर 29 अप्रैल
👉🏻वाल्मीकिनगर 12 मई
👉🏻पश्चिम चंपारण 12 मई
👉🏻पूर्वी चंपारण 12 मई
👉🏻वैशाली 12 मई
👉🏻गोपालगंज 12 मई
👉🏻सीवान 12 मई