Header Ads Widget

नासरीगंज में अब्दुल जब्बार मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, महिला फुटबॉल मैच में गोरखपुर विजयी



जिला संवाददाता | सासाराम

रोहतास जिले के नासरीगंज शहर स्थित हाईस्कूल के स्टेडियम में स्व. अब्दुल जब्बार मेमोरियल टूर्नामेंट संपन्न हुआ। इसके तहत गोरखपुर और जमशेदपुर की महिला फुटबॉल टीम के बीच फाइनल महामुकाबला हुआ। दर्शकों से भरे मैदान पर हुए इस रोमांचक मैच में खेल समाप्ति तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। आखिरकार कमेटी और टीम कप्तानों की सहमति से हुए टाइ ब्रेकर में गोरखपुर की टीम 1 के मुकाबले 4 गोल से विजयी हुई। 

समारोह के दौरान विजेता और उपविजेता टीम को कप प्रदान किये गये। वहीं विजेता टीम की प्रीति कुमारी को बेस्ट प्लेयर ऑफ दि मैच और उपविजेता टीम की आरती कुमारी को बेस्ट डिफेंडर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दोनों टीमों की सभी खिलाड़ियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिये गये। रेफरी की भुमिका शमीम अहमद और लाइनमैन की भूमिका विक्की राजा व सलाम कुरैशी ने निभाई। निर्णायक मंडली में मास्टर अजमत हुसैन, मास्टर सोहराब और डॉ॰ हैदर अली शामिल थे। जबकि गोल जज की टीम में मोकीत अहमद, मो० मोख्तार और मो० बल्ली शामिल थे। कमेंट्री मो० शमीम मंसूरी, रेयाज धनावी और मो० जावेद ने की।

इसके पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन सूबे की पूर्व मंत्री सह नोखा विधायक अनिता चौधरी और मुख्य पार्षद शबनम आरा ने फीता काटकर किया। वही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पार्षद प्रियंका प्रसाद, प्रखंड प्रमुख योगेश कुमार, रूपेश इंडेन के अधिस्वामी डॉ॰ इंद्रेश्वर कुमार, डॉ॰ नीलम सिंह, वीआईपी के प्रदेश सचिव गांधी चौधरी और समाजसेवी शहामुल हक ने लोगों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया। 

मुख्य आयोजक एवं दिवगंत पार्षद सह पूर्व फुटबॉलर अब्दुल जब्बार की पत्नी सह वार्ड तेरह की पार्षद इशरत बानो, पुत्र आमिर खान, सलमान खान व सोहैल खान और समाजसेवी फिरदौस आलम उर्फ लुच्चू भाई ने सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर पार्षद शमशाद अहमद परसवी, मुखिया कृष्ण कुमार, मुखिया प्रतिनिधि शाहिद हुसैन, बिरेंद्र चौधरी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बख्शी जौहर अली, राजद प्रखंड अध्यक्ष मन्ना खान, बेलाल अहमद, परवेज खां, शेख ताहा, हेलाल खान, सलमान खान, मास्टर उजैर अहमद, सफदर हुसैन, मो० फखरुद्दीन और डॉ॰ परवेज इत्यादि उपस्थित थे।