पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पालीगंज 29 जनवरी को स्थानीय बाजार से सटे धरहरा गांव के पास सड़क हादसे में चार लोगो की मौत व दो घायल की घटना के बिरोध में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा किये गए लाठी चार्ज के बिरोध में गुरुवार को माले कार्यकर्ताओ ने स्थानीय बाजार में प्रतिवाद मार्च निकाला।
जानकारी के अनुसार स्थानीय बाजार स्थित माले कार्यालय से कार्यकर्ताओ ने अपनी हाथों में पार्टी के झंडे व बैनर लेकर प्रतिवाद मार्च निकाला। यह मार्च मुख्य बाजार से होते हुए बिहटा मोड़ पर पहुंची। जहां प्रतिवाद मार्च सभा मे तब्दील हो गयी। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बीते 29 जनवरी को पालीगंज महाबलीपुर की ओर से आ रहा बेलगाम ट्रक ने स्थानीय बाजार स्थित जयप्रकश आश्रम और धरहरा मोड़ के पास छः लोगों को रौंद दिया था। जिसमें चार लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। वही दो घायल ब्यक्ति गंभीर हालत में पटना पीएमसीएच में इलाजरत है। उसी दिन मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे मृतकों के परिजनों व ग्रामीणों पर पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार के इशारे पर पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज किया गया। साथ ही बिधायक के द्वारा जनता दरवार लगाई जानेवाली शबरी भवन में घुसकर पुलिस द्वारा तोड़फोड़ किया जाना काफी शर्मनाक है। इस दौरान माले कार्यकर्ताओ ने दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के परिजनों को तत्काल मुआवजा व मृतकों के परिजनों और अन्य ग्रामीणों पर लाठियां बरसाने वाले पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार को निलंबित करने के साथ दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग कर रहा था। वही ग्रामीणो पर किए गए फर्जी मुकदमे वापस लेने व सभी गिरफ्तार ग्रामीणों की मांग के साथ साथ पालीगंज में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए उचित कार्रवाई करने की मांग कर रह था।
मौके पर पालीगंज विधायक संदीप सौरभ, अनवर हुसैन, बिनेश चौधरी, अविनाश कुमार, आनंद कुमार, राजेश कुमार, बबन प्रसाद, जूसकर अली भुट्टो, कृष्णनंदन कुमार व सुरेन्द्र पासवान सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।