रोहतास जिले के नासरीगंज शहर में नासरीगंज-जमालपुर रोड पर नगर पंचायत कार्यालय के निकट गुरूवार को साईं ज्योति नेत्रालय का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन सासाराम के राजद विधायक राजेश कुमार गुप्ता ने विधिवत फीता काटकर किया। अस्पताल के संचालक एवं नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ॰ अनिल कुमार ने बताया कि उक्त अस्पताल में हर प्रकार के नेत्र रोग एवं स्त्री रोग का उचित दर पर इलाज किया जाएगा। साथ ही लोगों को अच्छी व्यवस्था एवं सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
मौके पर स्थानीय पीएचसी की चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ॰ कुमारी राखी, मुख्य पार्षद शबनम आरा, पूर्व पार्षद वीणा देवी, नगर पंचायत के ईओ राजेश कुमार, पूर्व सीओ अमित कुमार, पूर्व आरओ चंदन चौधरी, पूर्व उपमुख्य पार्षद सेराजुल हक, समाजसेवी शहामुल हक व हरिद्वार प्रसाद, सफदर हुसैन, डॉ॰ विश्वनाथ प्रसाद, लोजपा नेता माधव मुरारी गुप्ता और छठू प्रसाद गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे।