Header Ads Widget

कंकड़बाग, पीसी कॉलोनी में Gorgeous Yo डर्मेटोलॉजी एवं कॉस्मेटिक क्लिनिक का हुआ उद्घाटन।


ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆

न्यूज़ डेस्क। आज शुक्रवार को पटना के कंकड़बाग स्तिथ पीसी कॉलोनी में कॉस्मेटिक क्लिनिक की शुरुआत हुई, जहां चेहरे की खूबसूरती से लेकर लुक पर खास ध्यान दिया जाएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद ने फीता काट कर गॉर्जियस यू (Gorgeous Yo) नामक क्लिनिक का भव्य उद्घाटन किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पटना के कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र विधायक श्री अरूण कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। इन्होंने इस क्लिनिक की सफलता की कामना की साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र में इस क्लिनिक के खुलने से सभी का आभार प्रकट किया।इन सभी का डॉ राकेश रंजन कुमार राहुल ने आभार जताया। 




 मौक़े पर जाने माने पटना मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी वरिष्ठ डॉ सतेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि गॉर्जियस यू क्लिनिक कॉस्मेटिक से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए यह क्लिनिक बढ़िया साबित होगा।




श्री संतोष कुमार सिंह इस क्लिनिक के निदेशक हैं। उन्हें कॉस्मेटिक उपचार से संबंधित बीमारी का काफी अनुभव है। इन्होंने कहा यहां त्वचा,बाल, और कॉस्मेटिक उपचार से जुड़ी अन्य समस्याओं पर कार्य किया जाएगा जैसे यहां त्वचा, सौन्दर्य, बाल, नाखून, एवं गुप्त रोग का सम्पूर्ण इलाज होगा इसके अलावा दाद, दिनाई, खुजली, एक्जिमा, सोरायसिस, मुंहासे, सफेद दाग इत्यादि का सफलतापूर्ण इलाज की भी वयवस्था इस क्लिनिक में होगी, लेज़र सर्जरी, हाइड्रा फेशियल, केमिकल पीलिंग, स्किन ग्राफ्टिंग, पी. आर. पी., कार्बन पिलिंग इत्यादि की सुविधा भी इस क्लिनिक में उपलब्ध रहेगी, दरअसल यह क्लिनिक लोगों को अपने बारे में आश्वस्त बनाना चाहता है और इस प्रकार, उन्हें अपने संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करता है।




गॉर्जियस यू क्लीनिक के उद्घाटन पर कई गणमान अतिथियों ने उपस्थित होकर इस समारोह की शोभा बढ़ाई।