पटना। मगध एवं विश्व का पहला विश्व विद्यालय 'नालंदा पटना बिहार की धरती पर आज दिनांक 21/02/2024 दिन बुधवार को समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र, (सी.आर.सी.) पटना, राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान, कोलकाता के अधिनस्थ एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सी.आर.सी. पटना के प्रांगण में 100 बेड छात्रावास भवन जिसमें दो आगन्तु कक्ष, एक प्रबंधक कक्ष, 50 बालक एवं 50 बालिका आवासन एवं भोजनालय जिसकी लागत 1058.55 लाख का केन्द्रीय कैविनेट मंत्री माननीय डॉ. वीरेंद्र कुमार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के कर कमलों द्वारा वर्चुवल उद्घाटन किया गया।
इस शुभ अवसर पर मंत्री श्री ए. नरायणस्वामी राज्य मंत्री कुमारी प्रतिमा भौमिक केन्द्रीय राज्य मंत्री माननीय श्री रामदास अठावले, माननीय सांसद श्री रविशंकर प्रसाद, सचिव भारत सरकार श्री राजेश अग्रवाल, संयुक्त सचिव भारत सरकार श्री राजीव शर्मा, संयुक्त सचिव भारत सरकार श्री राजेश यादव एवं उद्घाटन स्थल पर उपस्थित माननीय श्री श्रवण कुमार मंत्री समाज कल्यान विभाग बिहार, माननीय दीघा क्षेत्र विधायक श्री संजीव चौरसिया एन.आई. एल. डी. निदेशक डॉ ललित नारायण, सी.आर.सी. पटना निदेशक श्रीमती प्रियदर्शिनी, नोडल अधिकारी सी.आर. सी. पटना श्री प्रवीन कुमार, संस्थान के अन्य अधिकारी एवं कमचारी व शिक्षक प्रशिक्षणार्थी इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह व छात्रावास भवन की उपयोगिता एवं समावेशी विकास को देखते हुये एन.आई.एल. डी. निदेशक डॉ ललित नारायण द्वारा विचार व्यक्त किया गया कि यह पुनर्वास छात्रावास बिहार जैसे विकासशील प्रदेश में दिव्यागजनों के पुनर्वास एवं समावेशी विकास में एक मील का पत्थर सावित होगा। यह प्रदेश भर के दूर-दराज के क्षेत्रो से आने वाले दिव्यांगजन को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने व समाज में सामान्य जन के साथ मिल कर कार्य करने का दिव्यांगजनों को एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। संस्थान की निदेशक महोदया श्रीमती प्रियदर्शिनी जी ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुये व्यक्त किया एवं विशवास जताया कि यहां पर शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त करके सभी प्रशिक्षणार्थी दिव्यांगजन पुनर्वास के क्षेत्र में अपना पूर्ण योगदान करके प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे।
धन्यवाद!
भवदीय
Podn निर्देशक (प्रियदर्शिनी)
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.