Header Ads Widget

विधायक ने नासरीगंज में किया स्वीटी मिष्ठान भंडार का उद्घाटन


देखें वीडियो 👆


जिला संवाददाता | सासाराम ।

काराकाट विधायक अरुण सिंह ने रोहतास जिले के नासरीगंज में स्वीटी मिष्ठान भंडार एवं फास्ट फूड नामक एक प्रतिष्ठान का उद्घाटन विधिवत फीता काट कर किया। नासरीगंज धूस चौराहे पर स्थित बस स्टैंड के निकट उक्त प्रतिष्ठान के उद्घाटन के अवसर पर विधायक ने कहा कि अब यात्रियों को भोजन आदि की सुविधा उपलब्ध हो गई है। वहीं प्रतिष्ठान के प्रोप्राइटर पिंकू शर्मा और ब्रजेश कुमार ने कहा कि लोगों को सामग्रियां उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाएंगी। मौके पर पूर्व प्रमुख पवन कुमार, नंदकिशोर पासवान, डॉ॰ रणविजय कुमार, कैसर निहाल, दसरुद्दीन अंसारी, शकील अहमद, अवधेश सिंह, बख्शी जौहर अली और अजय कुमार गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे।