पटना 31 जनवरी, 2024
आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार केशरी श्रीकृष्ण सिंह जी की पुण्यतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वृषिण पटेल जी की अध्यक्षता में मनायी गयी। इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नेताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि श्रीकृष्ण सिंह जी अपने काम और किरदार से लंबी रेखा खींची। इन्होंने अपने साथ दलितों को लेकर मंदिर में प्रवेश किया जिसके कारण इन्हें विरोध का सामना करना पड़ा उसके बावजूद भी ये समाज में बेहतर वातावरण के निर्माण में लगे रहे। इनके शासनकाल में विकास के बहुत सारे काम हुये।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो0 मनोज कुमार झा, राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक, श्री भोला यादव, श्री बीनू यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता डाॅ0 करूणा सागर, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 तनवीर हसन, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, चितरंजन गगन, डाॅ0 अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक डाॅ0 राजेश कुमार, मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह, प्रदेश महासचिव संजय यादव, प्रमोद कुमार राम, मदन शर्मा,भाई अरुण कुमार, अभिषेक सिंह, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता,अरूण कुमार यादव, महेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी, गोपाल प्रसाद गुप्ता, कुमर राय, शाहिद जमाल, सरदार रणजीत सिंह, चन्देश्वर प्रसाद सिंह, राकेश रंजन, हरेन्द्र कुमार, कुशवाहा, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, पी0 के0 मिश्रा, ओमप्रकाश चैटाला, अमित पटेल, शहनवाज आलम, नागेन्द्र कुमार सिंह, शंभू यादव सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्र्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित की।
(एजाज अहमद)
प्रदेश प्रवक्ता
राजद, बिहार।