Header Ads Widget

अपना घर का सपना पूरा करेगी आर एन होम्स




हर किसी का अपना सपना होता है कि उनका अपना घर हो लेकिन आम आदमी जो रोज की जरूरत को पूरा करने के लिए दिन के 10 12 घंटे भी कम करें तो वह पूरा नहीं हो पाता ऐसे में अपना घर का सपना पूरा करना नामुमकिन सा नजर आता है लेकिन राजधानी पटना में आर एन होम्स ने आम आदमी की इस सपने को आसान तरीके से पूरा करने का सोचा है। 

आपको बता दें की राजधानी पटना के गोला रोड में आर एन होम्स का ऑफिस का शुभारंभ 22 जनवरी 2024 को हुआ मीडिया से बातचीत के दौरान आर एन होम्स के संस्थापक ने बताया कि हर कोई सोचता है कि आपका अपना घर हो लेकिन ऐसा हो नहीं पता है। हमारी कंपनी चाहती है कि हर एक आदमी का अपना प्लॉट हो अपना घर हो ताकि किसी को कहीं भटकना ना पड़े। 

आगे उन्होंने कहा कि हमारे पास कई जगहों पर अभी जमीनी उपलब्ध है जैसे कि सगुना मोर, दीघा नहर परियोजना के पास इत्यादि। इस कंपनी के संस्थापक ने इस कंपनी के बारे में इस कंपनी से जुड़कर आप कैसे प्लॉट ले सकते हैं इन सभी के बारे में पूरे डिटेल से बताया है तो देखिए इस वीडियो को और जानिए क्या कुछ ऑफर लाई है यह कंपनी आपके लिए।