Header Ads Widget

नीतीश कुमार फिर से बने मुख्यमंत्री, 8 चहरे ने ली मंत्री पद की शपथ।




न्यूज़ डेस्क। नीतिश कुमार नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। नीतीश बिहार के अकेले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने इतनी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। वहीं वह अब तक के सबसे लंबे समय तक बिहार के मुख्यमंत्री बनने वाले शख्स बन चुके हैं।

बताते चलें सीएम रहते खुद पांचवीं बार इस्तीफा देकर फिर से सीएम बने हैं। इस मौके पर राजभवन का राजेन्द्र मंडपम हॉल खचाखच भरा हुआ था और जमकर जय श्रीराम के नारे लगे।

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी एवं नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बतौर डिप्टी सीएम शपथ लिया, साथ कुल 8 मंत्री को आज शपथ ग्रहण करवाया गया। जिसमें विजय चौधरी, विजेंद्र यादव,प्रेम कुमार ,श्रवण कुमार, संतोष सुमन, सुमित कुमार का नाम शामिल है। 

नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि I.N.D.I.A और महागठबंधन में स्थिति ठीक नहीं लग रही थी इसलिए उन्होंने बीजेपी संग नया गठबंधन और नई सरकार बनाने का फैसला किया। दिलचस्प है कि नीतीश 18 महीने पहले एनडीए छोड़कर महागठबंधन में शामिल हुए थे।



पटना में लगा नरेंद्र मोदी के साथ नीतिश कुमार का पोस्टर।

पीएम मोदी के साथ नीतीश कुमार के लगे पोस्टर में लिखा है कि 'नीतीश सबके हैं, सब पर बीस नीतीश'। इस पोस्टर लगने के बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज़ हो गई कि बिहार में सत्ता परिवर्तन की स्क्रिप्ट पहले से तैयार हो गई थी, क्योंकि एक घंटे के अंदर ही पोस्टर बनकर तैयार नहीं हो जाता है।