पूर्व मंत्री एवं विधान पार्षद श्री नीरज कुमार के माताजी स्व सुधा सिन्हा जी तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार।स्थान मोकामा,पटना
पटना, 20 जनवरी 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज पूर्व मंत्री एवं विधान पार्षद तथा जदयू के मुख्य प्रवक्ता श्री नीरज कुमार के पटना जिले के मोकामा के मोलदियार टोला स्थित आवास पर जाकर उनकी माता स्व० सुधा सिन्हा जी के श्राद्धकर्म में शामिल हुये। मुख्यमंत्री ने स्व० सुधा सिन्हा जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, जदयू सांसद श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.