- गरीबों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा- सम्राट
- बिहार में 90 लाख आयुष्मान कार्डधारी, स्वास्थ्य प्रक्षेत्र को और मजबूत करने की जरूरत
- मां वैष्णो देवी सेवा समिति एवं मां ब्लड सेंटर की ओर से थैलेसीमिया एचएलए (Hla) कैंप का आयोजन सराहनीय पहल
पटना, 05-01-2024
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मां वैष्णो देवी सेवा समिति व माँ ब्लड सेंटर,पटना की ओर से शुक्रवार को  महाराणा प्रताप भवन, मछुआ टोली पटना में आयोजित थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए एच एल ए (Hla) मैच कैंप का शुभारम्भ करते हुए कहा कि यह आयोजन गरीब बच्चों के इलाज की दिशा में सराहनीय पहल है। गरीबों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार में बहुत कुछ करने की जरूरत है। निजी क्षेत्र में बिहार में मेदांता और पारस मात्र दो ही बड़े अस्पताल हैं। भागलपुर, गया, दरभंगा, पूर्णिया आदि स्थानों पर भी स्वास्थ सुविधा को बेहतर करने में निजी क्षेत्र अपनी भूमिका का निर्वाह कर सकता है। बिहार में अभी 90 लाख आयुष्मान कार्डधारी है, इसकी संख्या और बढ़ाने की जरूरत है।
 श्री चौधरी ने इस मौके पर कहा कि आज के इस कैम्प में बिहार,झारखंड और उत्तरप्रदेश से करीब 300 थैलीसीमिया पीड़ित बच्चे अपने 700 के करीब भाई,बहन,माता-पिता और अपने परिवार के साथ  आए हैं। कैंप में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे का अपने सगे भाई-बहन के साथ ही एचएलए मैच होना है। सही में यह गरीबों की सेवा है।




 
 
 
 
 
 
 
 
 
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.