मोतीहारी। आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य की चर्चित नाट्य संस्था "प्रयास'के कलाकारों ने मोतीहारी में बिहार स्टेट कोपरेटिव बैंक के कार्यालय में झंडातोलन में भाग लिया। इस अवसर पर "रजनी शरण"के साथ अन्य कलाकारों ने देशभक्ति गीत गाये गये।
ज्ञात हो कि नाट्य दल बैंक के विभिन्न योजनाओं पर "हमारा बैंक का है कहना"नुक्कड़ नाटक करने मोतीहारी आई हुई है।शहर और आस-पास के गांवों में "दैनिक जमा योजना,कैश लेश, साईबर क्राईम, स्वयं सहायता समूह आदि विषयों पर नुक्कड़ नाटक में विशेष प्रकाश डाला गया।
नामचीन रंग निर्देशक मिथिलेश सिंह के लेखन-निर्देशन में रजनी शरण,भोला शर्मा, अभिषेक मल्लिक, आशीष कुमार विद्यार्थी,विनीता सिंह,मो चांद,सौरभ कुमार आदि कलाकार दर्शको पर अमिट छाप छोड़ रहे हैं
बिहार स्टेट कोपरेटिव बैंक के उप महाप्रबंधक श्री विरेन्द्र कुमार के आदेशानुसार "नाबार्ड"के सौजन्य से यह नुक्कड़ अभियान चल रहा है। नाट्य दल मोतीहारी और इसके आसपास इलाके में कुल 25 नुक्कड़ प्रदर्शन करेगी। मोतीहारी के शाखा प्रबंधक श्री धनंजय कुमार कलाकारों को मार्गदर्शन कर रहे हैं। बिहार स्टेट कोपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार सिंह गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दी हैं।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.