Header Ads Widget

बिहार में कई IAS अधिकारियों का तबादला, बदले गए पटना के जिलाअधिकारी




न्यूज़ डेस्क। आज बिहार में कई अधिकारियों का तबादला किया गया है, इसके साथ ही एक बार फिर से बिहार में राजनीतिक समीकरण बदलने जा रहा है और हमेशा की तरह ही इस बार भी इसके केंद्र बिंदु में नीतीश कुमार ही हैं। हर बार पलटकर नहीं देखने का संकल्प लेने वाले नीतीश कुमार बीजेपी के साथ गठजोड़ करने का क़रीब-क़रीब मन बना चुके हैं, यह भी अब लगभग तय हो चुका है. बस औपचारिक एलान बाक़ी है। आरजेडी से नाता तोड़कर जेडीयू अब बीजेपी से संबंध जोड़ने जा रही है। इसकी कहानी भी लिखी जा चुकी है।

राजद और जेडीयू के नेताओं के बीच काफी नाजुक स्थिति बनी हुई दिखाई दे रही है। इन सब के बीच राष्ट्रीय जनता दल ने शुक्रवार को सहयोगी नीतीश कुमार से स्पष्टता देने को कहा है। राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री को शाम तक ”भ्रम दूर” कर लेना चाहिए। उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ बातचीत कर रहे हैं या नहीं। 

इधर बिहार सरकार ने एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत शुक्रवार को पांच जिलाधिकारियों सहित 22 आईएएस अधिकारियों और बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस) के 45 अधिकारियों का तबादला कर दिया।

ट्रांसफर की पूरी लिस्ट :-

चंद्रशेखर सिंह, मुख्य कार्यालय प्रभारी

कपिल अशोक, पटना डीएम

नवल किशोल चौधरी, भागलपुर डीएम

रजनीकांत, लखीसराय के डीएम

सुब्रत कुमार, मुजफ्फरपुर के डीएम

मकसूद आलम, गोपालगंज के डीएम

अरविंद कुमार चौधरी, प्रधान सचिव और ग्रामीण विकास

कें.सेंथिल कुमार प्रधान सचिव, योजना एवं विकास विभाग

पंकज कुमार प्रधान सचिव, PHED विभाग

सफीना ए.एन, अपर सदस्य राजस्व पार्षद

एन. सरवन, कुमार सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग

दयानिधान पाण्डेय, सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग

दीपक आनंद, सचिव वित्त विभाग

मनोज कुमार, सचिव पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग

मोहम्मद सोहैल, सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

प्रणव कुमार, सचिव गृह विभाग

नीलम चौधरी, प्रमंडलीय आयुक्त कोसी प्रमंडल सहरसा

संजय दूबे प्रमंडलीय ,आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल

हिमांशु कुमार राय, विशेष सचिव योजना एवं विकास विभाग

राहुल कुमार, निर्देशक बिहार संग्रहालय

जयप्रकाश सिंह, भविष्य निधि निदेशालय वित्त विभाग

विशाल राज, राज्य परिवहन आयुक्त पटना

अनिल कुमार, जलजीवन हरियाली ग्रामीण विकास विभाग