- भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने पटना के जिलाधिकारी को सौंपा पत्र, आरक्षित मैदान को खाली कराने की रखी मांग
- डीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए भाजपा ने सौंपा पत्र, सरकारी बोर्डों पर नियम विरुद्ध लगाए गए जदयू के होर्डिंग हटाने की रखी मांग
पटना, 20 जनवरी। बिहार भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज पटना के जिलाधिकारी कार्यालय जाकर जिलाधिकारी को एक पत्र सौंप कर आरक्षित मिलर हाई स्कूल को खाली कराने की मांग रखी है।
प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिलाधिकारी को सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि 24 जनवरी, 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर जनशताब्दी समारोह मनाने के उद्देश्य से नियमानुसार मिलर हाई स्कूल का ग्राउण्ड का नियमित शुल्क के भुगतान कर आरक्षित करवाया गया है। लेकिन, जनता दल यूनाईटेड के द्वारा ग्राउण्ड में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है, जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आक्रोशित है।
पत्र में आगे जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए लिखा गया है कि सरकारी बोर्ड पर जनता दल यूनाईटेड के द्वारा बड़े-बड़े होर्डिंग लगाये गये है जो नियमतः अनुचित है, साथ ही जिला प्रशासन द्वारा इसे नजरअंदाज किया जा रहा है।
उसरी तरफ जब अन्य दल का होर्डिंग लगाया जाता है तो नियम का हवाला देकर उसे अविलम्ब हटा दिया जाता है।
पत्र के अंत में कहा गया है कि आगामी 24 जनवरी 2024 के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए मिलर हाई स्कूल के मैदान को अविलम्ब खाली कराया जाये तथा सरकारी बोर्डों से एक दल विशेष का होर्डिंग हटाकर दलों के बीच के टकराव को रोका जाये।
इस प्रतिनिधिमंडल में विधान पार्षद प्रमोद कुमार, अनिल शर्मा , निवेदिता सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष शीला प्रजापति शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.