Header Ads Widget

माननीय केंद्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने पूर्व मध्य रेल के 02 अधिकारी एवं 03 कर्मचारी को भी अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत किया ।



माननीय केंद्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने पूर्व मध्य रेल के 02 अधिकारी एवं 03 कर्मचारी को भी अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत किया । साथ ही माननीय रेल मंत्री जी ने लेवल क्रासिंग तथा रोड ओवर/अंडर ब्रिज सेफ्टी वर्क्स शील्ड संयुक्त रूप से पूर्व मध्य रेल एवं पश्चिम रेल को प्रदान किया । इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने माननीय रेल मंत्री से शील्ड प्राप्त किया ।




माननीय रेल मंत्री द्वारा धनबाद मंडल के शक्तिनगर में लोको पायलट पद पर कार्यरत श्री सतीश कुमार चौधरी, एवं सीनियर सेक्शन इंजीनियर/सिग्नल के पद पर कार्यरत श्री आनंद कुमार चौरसिया, सोनपुर मंडल के खगड़िया में ट्रैक मेंटेनर पद पर कार्यरत श्री सूर्य देव उराँव सहित 03 कर्मचारी को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह बरकाकाना में डिविजनल ट्रैफिक मैनेजर पद पर पदस्थापित श्री कुमार अंकित और पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) श्री रामेश्वर सिंह सहित 02 अधिकारी भी इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से पुरस्कृत हुए ।