गया। गया जिला के वजीरगंज से बड़ी ख़बर सामने आई है जहां जमीन विवाद पर पंचायती कराने आए लोगों के साथ मारपीट की गई है जिसमें कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं साथ ही पंचायती कराने आए लोगों के वाहन के शीशे को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस के पहुंचे पर लोगों की जान बचा ली गई।
इनलोगों पर मारपीट करने का आरोपः
1.मिथलेश तिवारी पिता ०-स्व० सुरेश तिवारी 2. अंशु तिवारी 3. हिमांशु तिवारी एवं मिथलेश तिवारी 4. दुलारी देवी पति - मिथलेश तिवारी तथा गाँव के 10-15 अज्ञात लोग को नामजद किया गया है।
इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दिया गया है जिसमे कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है।
थाने में लिखित शिकायतः
इस मामले को लेकर टिकारी के रहने वाले का़नंहा पाण्डे ने वजीरगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज की है।
वजीरगंज थाना कांड संख्या -658/23 एवं 660/23 के प्राथमिक अभियुक्त हिमांशु तिवारी को वजीरगंज थाने की पुलिस ने देर रात कधरियां ग्राम से गिरफ़्तार किया गया है अभियुक्त हिमांशु तिवारी पर मारपीट, पैसा छीनने में प्राथमिक अभियुक्त है
पूरे मामले की वजीरगंज थाना की पुलिस नज़र बनाए हुए है तथा दोषियों को जल्द सजा दिलाने का भरोसा दिलाया गया है।