बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी के जन्मदिन को लेकर अररिया राजद अध्यक्ष मोहम्मद नसीम जी के नेत्रत्व में रक्तदान करते हुए मो जाकिर मिर्ज़ापुर वार्ड नंबर 15मो अजमत मिर्ज़ापुर वार्ड नंबर 15 अबू तालिब ककुडवा अररिया अली राजा ग्यारी ने बताया बिहार का युवाओं के आइकॉन तेजस्वी यादव जी के जन्मदिवस पर रक्तदान कर के जरुरतमंदों को रक्त काम आये यही सोच के साथ किया।
मौके पर जिला अध्यक्ष अररिया राजद मनीष यादव, प्रवक्ता जगदीश झा सही दर्जनो राजद नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.