Son of Simanchal Gyan Mishra
अररिया, परशुराम परिषद के राष्ट्रीय संयोजक पण्डित अजय झा के पिता प्रोफेसर विष्णु देव झा के निध्नोपरांत पर सीमांचल व मिथिलांचल के लोगों के बीच जहां शोक की लहर है। वहीं उनके जिज्ञासा हेतु उनके हवेली पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ी है। इधर अररिया विधान सभा सीट से एन डी ए के प्रत्याशी रहे राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय संयोजक सह चर्चित समाजसेवी पण्डित अजय झा के पिता प्रोफेसर विष्णु देव झा का निधन से जिले भर शोक की लहर, निधनोपरांत जिज्ञासा में वहीं के एन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा के प्रिंसिपल प्रो. त्रिलोक नाथ झा, एसडीएम ग्रुप के संस्थापक संजय मिश्रा,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा,पूर्व प्राचार्य श्री जटाधार झा सहित कई ब्राह्मण दिग्गज सिरसिया पहुंचकर जिज्ञासा में शामिल हुआ।
बताते चले कि दिवंगत विष्णु बाबू का दाह संस्कार निज ग्राम सिरसिया में ही हुआ। जहा परिवार जनों सहित हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। वहीं जिज्ञासा में ललन झा, डॉ शिवशंकर झा, बबलू झा,अर्जुन झा,शंकर झा, अनिल झा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।