पालीगंज संवाददाता- नितीश कुमार
पालीगंज वृहस्पतिवार की सुबह मदारीपुर बाधार से संदिग्ध अवस्था मे एक महिला और एक पुरुष की शव बरामद हुई है। इस प्रकार खिड़ीमोड़ थाना क्षेत्र से दो शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैली हुई है। वही पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार खिड़ीमोड़ थाना क्षेत्र के मदारीपुर बधार में कुछ ग्रामीण वृहस्पतिवार की सुबह टहलने गया था। जहां उन ग्रामीणों की नजर मदारीपुर फतेहपुर रोड के किनारे पड़े युवक की शव पर पड़ी। शव की पहचान गौसगंज गांव निवासी राजनंदन यादव के 45 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र यादव के रूप में हुई। एवं दुसरी शव की पहचान शारदा देवी के रूप में हुई है ,शरीर पर गोली मारने का निशान था। वही शव मिलने को सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वही मौके पर पहुंचे परिजनों का हाल रो रोकर बेहाल हो गया।
जबकि शव मिलने को सूचना पाकर मौके पर पहुंची खिड़ीमोड़ थाना एवं पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने शव को कब्जे में ले लिया तथा कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स अस्पताल भेज दिया, वही पुलिस ने घटनास्थल से तिन खोखा और एक गोली का पिलेट के साथ आधार कार्ड बरामद किया है, वही ग्रामीणों ने यह भी बताया कि शरदा देवी शादीशुदा थी,उसका पति अंधा था, जिसके कारण महिला राजेन्द्र यादव के सम्पर्क में थी, हत्या के कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है।
वही इस ब्यक्ति की हत्या किस कारण से हुई है, यह अभी रहस्य बना हुआ है। जिसको लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।