ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
न्यूज़ डेस्क। आज बुद्ध मार्ग स्थित मशहूर संगीता खाजा भंडार में अपने पुराने मित्र तथा सेवक रहे अनिल कुमार के पास स्वयं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहुंचे, इस दौरान लालू यादव अपने गाड़ी में ही बैठे रहे ,अचानक से अपने प्रिय नेता को देख दुकानदार अनिल कुमार भावुक हो गए और लालू यादव जिंदाबाद के नारे के साथ उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया।
बताते चलें यह वही अनिल कुमार हैं जो प्रत्येक साल लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन 11 जून पर उन्हें उनके साल के हिसाब से लड्डू भेट किया करते रहें हैं। इस साल भी लालू प्रसाद यादव को 76 किलो का लड्डू इन्हीं के द्वारा भेंट किया गया था। लालू यादव भी अपने इस सेवक को दिल से शुक्रिया अदा करते रहें हैं यही कारण है कि आज वो अचानक से इनकी दुकान पर ख़ास कर पहुंच कर अनिल कुमार से मुलाकात किया।
लालू प्रसाद यादव की यही सादगी बिना किसी भेद भाव के यही उनके वोटरों को अपने ओर आकर्षित करती रही है। लालू अपने राजनीतिक करियर के सबसे बुरे दौर में हैं लेकिन गरीबों एवं पिछड़ों के बीच उनका दबदबा आज भी बरकरार है। आज भी गरीबों एवं पिछड़ों के बीच लालू प्रसाद सबसे पसंदीदा नेता हैं और इसकी वजह उनके कई ऐसे फैसले हैं जो आमजनों को छू जाती हैं। पिछले दिनों विधान परिषद के लिए तीन प्रत्याशियों में एक मुन्नी देवी, मोहम्मद कारी शोहेब और अशोक पांडे का नाम घोषित कर लालू प्रसाद ने राजनीति की पहुंच को अति साधारण लोगों के बीच ला खड़ा किया है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.