28 नवम्बर 2023,मंगलवार को जनता दल (यू0) मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री जमा खां ने प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से पहुंचे आम लोगों की शिकायतों को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए क्या।
इस कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिक्षा विभाग द्वारा त्यौहारों की छुट्टी को लेकर जारी आदेश पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री जमा खां ने कहा कि हमारी सरकार सभी धर्म एवं उनकी आस्था का सम्मान करती है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश को निश्चित ही सरकार देखेगी और आवश्यकता पड़ने पर उसमें फेरबदल भी की जाएगी।
श्री जमा खां ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंदू-मुसलमान के बीच झगड़ा लगवाने का बहाना ढूंढती है। विकास के मुद्दे पर उनके नेता कभी बात नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे नेता श्री नीतीश कुमार जनता के हित में काम करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन भाजपा सिर्फ धार्मिक माहौल बिगाड़ने में लगी रहती है। 9 सालों में मोदी सरकार ने जनता के हित में एक भी काम नहीं किया। सिर्फ समाज को तोड़ने की कोशिश की गई है।
(संजय कुमार सिन्हा)
कार्यालय सचिव
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.