Header Ads Widget

घरेलू हिंसा कई शभ्रांत प्रतिष्ठित परिवार परेशान है तुझ्य और हिंसात्मक व्यवहार वाली महिलाओं से ।




घरेलू हिंसा कई शभ्रांत प्रतिष्ठित परिवार परेशान है तुझ्य और हिंसात्मक व्यवहार वाली महिलाओं से ।

अर्थात् ऐसी महिलाएं अपने दोनों कुल को नाश कर देती है इज्जत प्रतिष्ठा मिट्टी में मिला देती है उसका अपना इज्जत का तो कोई ख्याल ही नहीं रहता ऐसी महिलाएं अपने बच्चों का भी कोई चिंता नहीं करती।

जिंदगी में सिर्फ एैस मौज करना ही उसका मुख्य उद्देश्य होता है ऐसी नारियां बचपन से ही अन्य लड़कियों के भांति उसका संस्कार अलग रहता है उसकी पहचान उसके जन्म स्थान गांव घर के लोग भी जानते हैं ,ऐसी लड़कियां अपने मायके वालों को तो परेशान करती ही है ससुराल को भी उजाड़ देता है।

इतना जानते हुए भी कि मेरी बेटी बदमाश है तो भी उसके माता-पिता उसको सपोर्ट करते हैं अगर सिपाही भाई रहा तो वह अपना वर्दी का दम दिखाने लगता है उसे भी अपना इज्जत का परवाह नहीं कि मेरी बहन कितना गंदा कार्य कर रही है ऐसा ही एक घटना जहानाबाद चंधरिया गांव का आप बीती सुनिए। 5 साल से पीड़ित परिवार ने नव सृजन संस्था से गुहार लगाई बहू ने पूरे घर के समान को जला दी तरह-तरह का ड्रामा कर परेशान कर रही है ससुराल पक्ष को नव सृजन संस्था समीक्षा के बाद पूरा हल निकाला की लड़की और लड़की के माता-पिता भाई भोजाई भी दोषी है सभी ने मिलकर ससुराल पक्ष को परेशान कर रखा है इसका गवाह है नव सृजन संस्था।