इस 85 में रक्तदान शिविर का आयोजन महावीर वात्सल्य अस्पताल के ब्लड बैंक, एल एल.सी.टी घाट पटना में किया गया था।
इस रक्तदान शिविर में कुल 31 रक्त वीरों ने रक्तदान किया और कई डॉक्टर एवं नर्सिंग के छात्रों ने अपना रक्तदान महादान किया ।
इस रक्तदान शिविर की शुरुआत अतिथियों के द्वारा रिबन काटकर की गई मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर प्रवीण कुमार जी (जोकी जाने-माने नेत्र रोग विशेषज्ञ), महावीर वात्सल्य ब्लड बैंक के अधीक्षक डॉक्टर कौशलेंद्र कुमार जी और डॉक्टर बीपी यादव यादव जी , माननीय शिखा मेहता जी ने किया ।
रक्तदान शिविर की शुरुआत में डॉक्टर कौशलेंद्र जी ने अपना रक्तदान कर सभी छात्रों एवं डॉक्टर को रक्तदान के प्रति जागरूक एवं मोटिवेट किया l
इस इस रक्तदान शिविर को खास बनाने के लिए महावीर वात्सल्य अस्पताल के डॉ विनय रंजन जी , डॉक्टर नमृता जी , डॉ गीता जी,HDFC BANK PATNA से ,स्वराज भारत लाइव से श्वेता मेहता जी, विकास जी, शुभम रयान जी, आदित्य जी अन्य मौजूद रहे ।
यूबीक फाउंडेशन का 86 व रक्तदान शीघ्र ही आयोजन किया जा रहा ।