Header Ads Widget

युवाओं को उनका अधिकार के लिए चार दिसंबर को संकल्प रैली रामा सिंह ।



न्यूज़ डेस्क। समाज में नफ़रत फैलाने वाले को नेस्तनाबूद करने और राजनीती में गुबाओ और गरीबों को अधिक से अधिक भागीदारी मिले इसके लिए पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आगामी 4 दिसंबर को संकल्प महासम्मेलन पुर्व सांसद रामाकिशोर सिंह उर्फ रामा सिंह के नेत्रत्व में होने जा रहा है ।




संकल्प महासम्मेलन को लेकर आज पटना में आयोजित संवादाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद रामा सिंह ने कहा की यह महासम्मेलन बिहार के राजनीती की दिशा और दशा को तय करेगी, आज सबसे अधिक युवा वर्ग और गरीब तबकों के लोग हर जगह में उपेछित है। युवाओं को अधिकार मिले इसके लिए युवाओं की एकजुटता जहा जरुरी है, वहीं उनके और गरीबों के समस्याओं पर भी विचार करना आवश्यक है। इतिहास गवाह है की देश का कोई भी आंदोलन चाहे वह आजादी का आंदोलन हो या 74 का छात्र आंदोलन युवाओं की भूमिका ही निर्णायक रही है। किसी भी आंदोलन को निर्णायक मोड़ पर पहुंचाने वाले युवा वर्ग आज जहा उपेछित है नहीं कुंठा के शिकार हो रहे हैं। हम राज्य के युवाओं और हाशिए पर चले गए गरीबो को एकत्रित कर उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष को निर्णायक मोड़ पर लाने के लिए यह संकल्प महासम्मेलन प्रतिबद्ध रहेगा।




संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित संकल्प महासम्मेलन के संयोजक डॉ रवि प्रताप ने कहा की रामा हुए उन्हें विचार मंच राज्य के युवाओं को अपने देश के महापुरषों के आदर्शों को अपना कर उनके रास्ते पर चलते हर छेत्र में कामयाबी के शिखर पर पहुंचाने का संकल्प 4 दिसम्बर को लेंगी। संकल्प महासम्मेलन के लिए राज्य भर के युवाओं को आमंत्रण देने के लिए पूर्व सांसद रामा सिंह कल 8 दिसम्बर से मोतिहारी से आगाज करेंगे कल ही तैयारी समिति की घोषणा की जाएगी।