आज दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को जिला पदाधिकारी रोहतास की अध्यक्षता में सासाराम शहर में ट्रैफिक रेगुलेशन अर्थात परिवहन के सुचारू संचालन के संबंध में एक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिल प्रशासन एवं पुलिस के वरीय पदाधिकारियों तथा क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ विस्तृत विमर्श किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों से शहर में जाम की समस्या एवं परिवहन के सुचारू संचालन में आने वाली बाधाओं तथा जाम वाले प्रमुख स्थलों की जानकारी प्राप्त की गई तथा किन कारणों से जाम की समस्या उत्पन्न होती है, उसका जाम का प्रमुख समय क्या है, इन सब के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की गई।
तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को नगर आयुक्त सासाराम की अध्यक्षता में आज ही एक बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया जिसमें ट्रैफिक जाम के प्रमुख स्थलों को चिन्हित का जाम की समस्या के कारगर निदान हेतु विस्तृत कार्य योजना को अबिलंब तैयार करने का निर्देश दिया गया।
शहर में यातायात के पीक आवर में भारी वाहनों जैसे ट्रक ,ट्रैक्टर इत्यादि का प्रवेश को रोका जाए एवं इसके लोडिंग एवं अनलोडिंग के कार्य को दिन में न करके रात में करने हेतु योजना तैयार करने के लिए निदेशित किया। पुनः निदेशित किया गया कि ऑटो इत्यादि वाहनों के लिए एक अलग लेन को प्रस्तावित किया जाय। इन सब विषयों को भी कार्य योजना में सम्मिलित करने का निर्देश दिया गया ।
जिला परिवहन कार्यालय के एनफोर्समेंट को प्रतिदिन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर नियमानुसार फाइन करने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस एवं ट्रैफिक प्रशासन को सजग रहकर जाम की समस्या को दूर करने हेतु त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया ।
जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया कि सासाराम में परिवहन व्यवस्था को निर्बाध एवं सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम द्वारा दुर्गा पूजा से पूर्व ही पैदल निरीक्षण कर आकलन किया गया है।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक रोहतास, अपर समाहर्ता रोहतास, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रोहतास, जिला परिवहन पदाधिकारी रोहतास ,अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम, अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी इत्यादि की उपस्थित रहे।