Header Ads Widget

स्व. डा. के. के. शरण स्मृति के मौके पर निःशुल्क श्रवणयंत्र वितरण किया गया।

ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆


पटना: दिनांक 14.10.2023 को पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एपरोच फॉर लिविंग (पहल) नेमा प्लेस एग्जीबिशन रोड पटना के तत्वाधान में "स्व. डा० के० के० शरण स्मृति निःशुल्क बहरापन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जाँच के उपरांत 18 गरीब मरीजों को निःशुल्क श्रवण यंत्र प्रदान की गयी (मरीजों की सूची संलग्न है।) जाँच ऑडियोलोजिस्ट श्री सूरज कुमार के द्वारा की गयी।

इस अवसर पर स्वर्गीय ड० के० के० शरण के द्वारा की गई समाज सेवाओं की चर्चा की गयी। श्रवण यंत्र डा० दिवाकर तेजस्वी, सुश्री दिवाली तेजस्वी श्री सुधाकर तपस्वी एवम् श्री विभाकर यशस्वी के सौजन्य से दिया गया।  दिवाकर तेजस्वी ने अपने उदगार प्रकट करते हुए स्वर्गीय लाडली शरण जी एवम् स्वर्गीय के०के० शरण जी के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की चर्चा की। 

इस अवसर पर डा० किरण शरण ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है, जिसकी परिकल्पना स्वर्गीय डा० के के शरण ने की थी एवम् जिसमें अब तक 3500 (तीन पाँच सौ ) से अधिक गरीब मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। 'पहल' के श्रीमती नंदिनी शरण ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा सहयोग के लिये डॉ. दीपिका तेजस्वी, श्रीमती निलिमा सिन्हा, डा. आर. आर. प्रसाद, श्री अनिमेष महर्षि श्री रजनीश शरण श्रीमती करुणा शरण श्री नवीन किशोर शरण, किशोर कुमार, मनोज कुमार, सुमन कुमार, नीरज कुमार के साथ सभी सहयोगियों को विशेष धन्यावद दिया। 

उपयुक्त जानकारी 'पहल' कार्यक्रम के सहायक संजय कुमार सिन्हा ने दी।